समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|अमवार चौकी पुलिस व पीएसी के जवानों ने आज दुरूह गांव भीसुर , नाचनताड़ ,कोरची होते हुए छतीसगढ़ बॉर्डर तक कॉम्बिंग किया|इस दौरान चौकी इंचार्ज जितेंद सिंह ने ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विस्वास जगाया और उनका कुशल क्षेम जाना और उन्हें भय मुक्त माहौल का अहसाह कराया ,ग्रामीणों से बात चीत के दौरान अवांछित तत्वों की गतिविधियों की टोह ली| उन्होंने सीमा पर रह रहें ग्रामीणों से भी बॉर्डर पर गतिविधियों की जानकारी ली,कहा कि कोई भी अपरिचित संदिग्ध बॉर्डर पार से यहां आसरा ले तो इसकी सूचना तत्काल मेरे नम्बर पर दे | इस मौके पर कॉन्स्टेबल कुंदन कुमार सिंह के साथ पीएसी बल के प्लाटून कमांडर सूर्यभान एक पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहे|
कैप्शन: कोरची में कॉम्बिंग करते अमवार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह व पीएसी के जवान |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal