ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुँची

ईश्वरदेव मिश्र एकादश फाइनल में
सोनू का तूफानी अर्धशतक, विद्याभास्कर एकादश 51 रनों से हारा

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी, 8 जनवरी। सिगरा स्टेडियम में चल रहे मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट मे ईश्वर देव मिश्र एकादश (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) ने विद्या भास्कर एकादश (सहारा अखबार को 51 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।बताते चले कि मैन ऑफ द मैच सोनू के तूफानी अर्धशतक (61 रन, 23 गेंद, 8 चैके व दो छक्के) की मदद से विद्याभास्कर एकादश को 51 रनों से हराकर ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम में पहले खेलते हुए ईश्वरदेव मिश्र का एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाए। सोनू के अलावा अमित दत्ता ने 37, दीपक बिंद और विकास गौड़ ने 22-22 रन व अमित मिश्रा और काशीनाथ ने 20-20 रनों का योगदान किया। अभिषेक और विनय को दो-दो और सुभाष व ओपी सिंह को एक-एक कामयाबी हाथ लगी।
जवाब में 201 रनों का विजय लक्ष्य लेकर उतरी विद्याभास्कर एकादश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन ही जुटा सकी। सलामी बल्लेबाज ने 46 और सुनील शुक्ला ने 22 रन बनाए। कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने 3, दीपक बिन्द ने दो विकेट झटके। रवि, विकास और बबलू को एक-एक विकेट मिला। आरपी गुप्ता और राजेश पटेल ने अम्पायरिंग और अनिल गुप्ता ने स्कोरिंग की। शनिवार को प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में पराड़कर एकादश का सामना हृदय प्रकाश एकादश से होगा। मैंच पूर्वाह्न 9ः30 बजे से खेला जाएगा। सिगरा स्टेडियम में चल रहे मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट मे ईश्वर देव मिश्र एकादश (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) ने विद्या भास्कर एकादश (सहारा अखबार को 51 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया! इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर (200) भी बनाया। सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई/कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने दी।

Translate »