पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर देवरी गांव में बीती रात एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद साड़ी के फंदे से घर के बढेर पर फांसी लगा ली जिससे युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।थाना क्षेत्र म्योरपुर के देवरी गांव में बुधवार की रात में राजेश गुप्ता 30 वर्ष पुत्र खिलावन गुप्ता का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर दो सौ मीटर दूर पर स्थित अपने ससुर के पुराने घर चली गई।गुरुवार की सुबह उक्त युवक के छोटे भाई ने फंदे पर बड़े भाई का लटकता शव देखा तो घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।घटना की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
म्योरपुर क्षेत्र की खबर snc न्यूज़ पर चलवाने ले लिये संपर्क करें-9956353560
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal