
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर
दिनांक 4 जनवरी 2021 सोमवार को 11 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया तथा मुख्यमंत्री चौहान द्वारा वीसी के माध्यम से जिला वार कार्यों की समीक्षा की गई।
हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री चौहान ने रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा की गई। इसके साथ लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिये जिलों में किये गये कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।
स्थानीय एनआईसी के वीसी कक्ष में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत दीतूसिंह रणदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, अवधेश कुमार शर्मा, एसडीएम आगर राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal