
– नगर पंचायत क्षेत्र का लाईट ग्राम सभा के चौराहों पर
– नगर पंचायत क्षेत्र का स्ट्रीट लाईट ख़ामोश विद्युत खम्भों पर
गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के गुरमा मुख्य मार्ग के किनारे लगे विद्युत खम्भो में गत दिनों नगर पंचायत क्षेत्र की तरफ से हर एक खम्भों पर लाईट लगाई जा रही थी जो कुछ स्ट्रीट लाईट

मारकुंडी मीना बाजार में तथाकथित लोगों के द्वारा लगवाये जाने से गुरमा के परमहंस सिंह, अफसर खान, अमीत कुमार सिंह, दीपक सिंह, मनाकी देवी इत्यादि नगरवासियों ने जबरदस्त विरोध किया है । लोगों ने बताया कि वार्ड 2 व वार्ड 9 के मोहल्ला में आज भी अन्धेरा है लेकिन कुछ लोगों के द्वारा अपने स्वार्थ के चलते अपने घर में अन्धेरा रख दूसरे के घरों को उजाला दे रहे हैं। नगर वासियों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली जांच करा कर दोषियों को दण्डित कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal