समर जायसवाल-

दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी तालाब होते हुए धनौरा आईटीआई जाने वाले मार्ग पर एक मैजिक अनियंत्रित हो सड़क किनारे रखे हुए इट के ढेर से जा टकराई । जिससे मैजिक वाहन पलट गई । घटना में चालक जख्मी हो गया । वही स्वजन ने मौके पर पहुच चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मैजिक जाबर गांव से धनौरा गांव जा रहा था
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal