
अनपरा/सोनभद्र ।अनपरा पुलिस ने दो गांजा तस्कर के पास 4.3 किलो गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल।बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व मे अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन मे एसआई मनोज सिंह रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर होकर मय हमराही हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल संतोष यादव,लोझरा तिराहे से मुकदमा अपराध संख्या 3/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम सुल्तान खान पुत्र अजाबू खान निवासी वार्ड न 15 डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष व 04/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम विकास कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी 1st टाइप 497 अनपरा कालोनी अनपरा थाना अनपरा को लोझरा तिराहे से दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। आरोपी सुल्तान खान उर्फ छोटू के कब्जे से 2.2 किलो गाजा,विकास कुमार के कब्जे से 2.1 किलो गाजा बरामद हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal