एसएचओ शक्तिनगर मिथलेश मिश्रा ने कोयला तस्करों पर कसा शिकंजा भेजा जेल

सोनभद्र।एसएचओ शक्तिनगर मिथलेश मिश्रा ने कोयला तस्करों पर कसा शिकंजा भेजा जेल।बताते चले कि पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा अपराध,अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा विशेष अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के निर्देशन में आज एसएचओ
मिथिलेश कुमार मिश्र मय हमराह का दिलीप सिंह व विकास सिंह के साथ अपराध/अपराधियो की गिरफ्तारी में
कोयला तस्करो के विरुद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया
कलाप निवारण अधिनियम 1986 में वाछित अभियुक्त नेतराम मनहर पुत्र मुकुन्द राम मनहर नि0 वार्ड नं0 15 प्रेमनगर रावा भाटा वीरगांव थाना खमतराई जिला रायपुर छतीसगढ़ (कोयला तस्कर) को खडिया रेलवे पुलिया के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम

एसएचओ शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्र
.का0 विकास सिंह थाना शक्तिनगर सोनभद्र
का0 दीलिप सिंह थाना शक्तिनगर सोनभद्र
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

नेतराम मनहर पुत्र मुकुन्द राम मनहर नि0 वार्ड न0 15 प्रेमनगर रावा भाटा वीरगांव
थाना खमतराई जिला रायपुर छतीसगढ़

Translate »