-अनिल बेदाग़-
मुंबई : जनवरी 2021 में एक ऐसा रियलिटी शो आने वाला हैं जिसे पहले कभी नहीं देखा होगा। एक ऐसा रियलिटी शो जिसकी विदेशो में धूम तो है ही लेकिन हमारी देसी चहेते भी इससे अपने आप को दूर नही कर सकते। जी हाँ खिलाड़ी हंट। एक ऑनलाइन पोकर-आधारित रियलिटी शो जिसे होस्ट करेंगे रोडिस के सबसे खास चेहरे और टेलीविज़न स्टार रणविजय सिंह। जिनके अंदाज पर युवा पीढ़ी फिदा हैं।
रोडिस से टेलीविज़न की दुनिया मे नाम बना चुके लोगों के चहेते बन चुके एक्टर रणविजय सिंह इस रियलिटी शो से जुड़कर काफी खुश हैं । रणविजय कहते हैं कि ” मैं अभी कुछ समय के लिए पोकर खेल रहा हूं और मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार यहां एक शो है जो सभी पोकर प्रेमियों को इस एक मंच पर लाएगा और मुझे खुशी हैं कि इस खेल को पेश करने का अवसर मिला। मुझे यकीन हैं कि जो पोकर प्रेमी हैं और लाखों भारतीयों को ये गेम पसंद आएगा। ”
पोकर हाई के निर्देशक, गौरव गागर मानते हैं कि “समय आ गया है कि पोकर को लोकतांत्रित किया जाए – इसे अन्य कार्ड खेलों की तरह लोकप्रिय बनाने के लिए, अन्य ऑनलाइन खेलों की तरह। भारत में पोकर को एक पंथ, जीवन शैली के रूप में देखा जाता है। हम इसके चारों ओर एक समुदाय बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रणव प्रेमनारायण – प्रमोटर, द प्लेयर हंट ने विस्तार से बताया कि प्लेयर हंट एक नया, रोमांचक, अत्यंत इंटरैक्टिव शो हैं । ये लोगों से जिम्मेदारी से खेलने का आग्रह करता है क्योंकि ये शो लोगो में सामाजिक जागरूकता भी लेकर आएगा।आपको बता दे कि इस शो का निर्माण पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया था। जिसके लिए ऑडिशन लिये गएऔर देश भर के 12 प्रतियोगियों को चुना, जिनके पास एक्स फैक्टर है, कुछ जो पोकर खेलते हैं और कुछ जो नहीं करते हैं इस शो से जो प्रतियोगी जुड़े हैं वो छात्र, वेतनभोगी नौकरी करने वाले लोग, व्यवसायी और कुछ प्रदर्शनकारी कलाओं से जुड़े हैं।