बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)चिकित्सकों के अभाव में घंटों तड़पते रहे मरीज।बभनी। थाना क्षेत्र के समीप बभनी अंबिकापुर मार्ग पर चीकू टोला कस्बे के पास एक बाईक सवार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी ट्रक प्राप्त जानकारी के अनुसार राजूनंदन पुत्र मनीजर उम्र 25 वर्ष जो और पुत्र हरिनंदन उम्र 24 वर्ष निवासी निवासी ग्राम मचबंधवा थाना बभनी के थे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप से ओवरटेक के चक्कर
में बाईक खड़ी ट्रक में जा घुसी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी अपने मय हमराहियों के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में ले गए जहां कोई भी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहा आधे घंटे से तड़प रहे मरीज के पास कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.गिरिधारी लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने तत्काल चिकित्सा को भेंजकर उपचार कराया तबतक मरीज फर्स पर तड़पते रहे चिकित्सकों ने बताया कि दोनों के सिर में में गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal