
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के नकटू पेट्रोल पंप के पास मैजिक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। बीजपुर पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम रामकृत गुप्ता पुत्र स्व.रामकेश उम्र27 वर्ष निवासी पिपरहर थाना बभनी बीजपुर बाजार से सब्जी बेचकर मैजिक से वापस घर जा रहा था कि नकटू पेट्रोल के पास मैजिक से अपना सर बाहर निकाला जिससे बगल में ट्रक से टकरा गया। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस उसे तत्काल धन्वंतरि चिकित्सालय ले गई। जहाँ पर जांच के रामकृत को मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जूट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal