समर जायसवाल-

दुद्धी में 34 वां अन्तर्राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत टाऊन क्रिकेट मैदान पर 34 वां अन्तर्राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन की जिम्मेदारी तीसरी बार सुमित कुमार सोनी को बतौर अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री सोनी को कमेटी के लोगों ने चुना और उनके कार्यकाल की सराहना की। इस मौके पर राफे खान, संतोष यादव ,जबी खान, रजत कुमार, रितेश कुमार ,पंकज जयसवाल, रिजवान सागर विश्वकर्मा ,राजू शर्मा आदि कमेटी के तमाम पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे। सभी ने पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal