अनपरा सोनभद्र
शनिवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी के निर्देशन पर महा मेगा विद्युत समाधान शिविर का आयोजन औड़ी मोड़ पर किया गया। शिविर में 843000 के वसूली के अलावा 13 विद्युत उपभोक्ताओं बकायेदारों की बिजली काटी गई पूर्ब निर्धारित कार्यक्रम के तहत औड़ी मोड़ पर आयोजित इस शिविर में 24 उपभोकताओ के द्वारा कैंप में ₹84300 जमा कराया गया साथ ही 2 उपभोक्ताओं को बिल सुधार व एक उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाया गया। आदर्श नगर में 13 उपभोक्ताओं पर बकाया के कारण विद्युत विच्छेदन भी किया गया। शिविर में अवर अभियंता पिपरी खंड अनपरा अनुज कुमार, अखिलेश, मनोज, सहित क्षेत्र के लाइनमैन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal