
अनपरा/सोनभद्र ।रेनुसागर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद ने तीन शातिर हीरोइन तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन मे सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा के निर्देश पर अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद को विगत कई दिनों से पता चल रहा था कि क्षेत्र मे हेरोइन की बिक्री चल रही है। मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की 3 तस्कर हेरोइन लेकर दुराशनी मंदिर के बाउंड्रीवाल के पास आने वाले है।अगर अभी दबिश दी जाये तो तस्कर पकड़ा जा सकता है।आनन फानन में चौकी इचार्ज मोहम्मद अरशद मय हमराही एसआई छोटू राम,कांस्टेबल योगेन्द्र यादव,बृजेश गिरी, महिला कांस्टेबल उर्मिला साहू के साथ उक्त जगह दबिश देकर 3 नशे के सौदागरों जिसकी पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र हनीफ खान निवासी वार्ड नं0-12 डिबुलगंज,धीरज सिंह पुत्र कमल किशोर सिंह निवासी अनपरा गाव,सुइया देवी पत्नी सददना रावत निवासी कहुआनाला को 53 ग्राम हेरोइन के साथ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal