किसान बिल वापस करने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल ने किया बुद्धि सुद्धि यज्ञ

सोनभद्र।दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 21 दिन बीत जाने के वावजूद केंद्र की सरकार के ऊपर कोई फर्क नही पङा । जिसके बिरोध में जन अधिकार पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओ ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष आज दिनांक 17 दिसम्बर को , देश के प्रधानमंत्री , गृह मंत्री एवं कृषि मंत्री को सद्बुद्धि आए जिसको लेकर बुद्धि सुद्धि यज्ञ किया गया ।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार पटेल ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन का आज बाईसवा दिन है भीषण ठंढ , बारिश एवं कुहरा के बीच 22 दिन से किसान , किसानों के विरोध में बने तीनो काले कानून को निरस्त करने , एम एस पी को लागू किए जाने व वैधानिक दर्जा दिए जाने , किसानों के सभी फसलों का वैधानिक उचित और लाभकारी न्यूनतम मूल्य वास्तविक लागत मूल्य लागत में कम से कम 50% जोड़कर समर्थन मूल्य घोषित किए जाने , किसानों की फसल को मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की मांग कर रहे है । सरकार किसानो की जायज मांगो पर विचार न कर बल्कि किसानों के ऊपर पानी की बौछारे एवं लाठियां चलवा रही है जो घोर निंदनीय है । सरकार यदि अब भी नही चेती तो आने वाले समय मे यह किसान आंदोलन ब्यापक रूप लेगा जिसे पुलिस के दम पर दबाया नही जा सकता ।
बुद्धि सुद्धि यज्ञ में मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी के जिला प्रभारी सभापति सिंह, जिला सलाहकार रामनरायन प्रजापति , महिला जिलाध्यक्ष रानी सिंह , जिला महासचिव रविरंजन शक्य , बीरेंद्र मौर्य , लोक तांत्रिक जनता दल के जिलाध्यक्ष रामभरोसे सिंह , लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह , निर्मल मिश्रा , रामजी गुप्ता सहित अनेको लोग मौजूद रहे ।

Translate »