
सोनभद्र।इंटक का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में होगा…
2- कोल्डफील्ड की सभी नौ जोन व माइन्स के सभी दिग्गज मजदूर नेताओं का होगा जमावड़ा….
3-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान होंगे मुख्य अतिथि…
4-कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
सुरजेवाला जी के भी आने की संभावना
जिला इंटक सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस प्रेस को बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल दिनांक 16दिसंबर से शुरू होकर समापन 17दिसंबर को रांची झारखण्ड में होगा
इस राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अधयक्ष व पूर्व श्रम मंत्री झारखंड माननीय के.यन त्रिपाठी जी द्वारा पहले दिन 16 दिसंबर को इंटक की जनरल काउंसिल के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव व 17दिसंबर को वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को निरस्त किए जाने एवं देश के लाखों लाख मजदूरों कर्मचारियों की नौकरियां चली जाने सहित तमाम मुद्दों को लेकर एक विजन प्रस्ताव रखेंगे जिसमें देश के कोने-कोने से आए दिग्गज मजदूर नेताओं के विचारोपरांत राष्ट्रीय हित में राष्ट्रीय आंदोलन खड़ा करने पर विचार किया जा सकता है
उपरोक्त कार्यक्रम के मद्दे नजर इंटक के राष्ट्रीय सचिव माननीय कन्हैया चौबे जी जनपद सोनभद्र सहित पुर्वांचल के दर्जनों जिलों का तुफानी दौरा करते हुए सभी मजदूर नेताओं को रांची में आयोजित होने वाले अधिवेशन की सफलता हेतु अधिक से अधिक नेताओं को आमंत्रित करते हुए अवगत कराया है कि रांची में पहुंचने वाले सभी सम्मानित मजदूर प्रतिनिधियों के ठहरने व खाने की सारी व्यवस्था इंटक के राष्ट्रीय महासचिव माननीय के.के.तिवारी जी के निगरानी में संपन्न होगा।
राष्ट्रीय सचिव माननीय कन्हैया चौबे एवं उप्र इंटक के संरक्षक माननीय राजेश द्विवेदी के नेतृत्व दर्जनों नेताओं का अधिवेशन में शामिल होने के लिए सहमती एवं संभावना है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal