आईएसएम चिकित्सकों ने मार्च निकालकर आईएमए का किया विरोध

पुरषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।आई एम ए द्वारा 11 दिसंबर को बंद के आवाहन को लेकर नीमा सदस्यों द्वारा आज जगतगंज स्थित संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से लहुराबीर तक एक पद यात्रा निकाली गई और भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया नीमा के वाराणसी शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर ओपी सिंह ने भारत सरकार को आयुर्वेद चिकित्सक को पूर्ण सर्जरी का अधिकार देने पर धन्यवाद दिया उन्होंने आई एम में द्वारा 11 दिसंबर को बंदी को लेकर कहा कि हम लोग अपनी क्लीनिक पर ज्यादा समय देंगे और निशुल्क मरीजों की सेवा करेंगे आईएमए के एक वरिष्ठ सदस्य के यह कहने पर कि खिचड़ी पैथी नहीं चलेगी उस पर उन्होंने कहा कि खिचड़ी एक अच्छा भोजन है तथा हर वर्ग के लोगों के लिए सुपाच्य भोजन है तथा मरीजों से कहना चाहिए कि बर्तन में पकाकर खाएं उक्त चिकित्सक को उन्होंने सलाह दिया कि दिमाग में खिचड़ी पकाने से मरीज तथा समाज का नुकसान होता है वही नीमा के सचिव डॉ एम ए अजहर ने कहा कि हम लोगों ने कोरोना महामारी में समाज की भरपूर सेवा की तथा आगे भी करते रहेंगे धन्यवाद पदयात्रा में मुख्य रूप से नीमा वाराणसी शाखा अध्यक्ष डॉक्टर ओपी सिंह डॉ एम ए अजहर डॉक्टर बी एन रॉकी एस के मिश्रा सौरभ सिंह पीसी गुप्ता एसबी सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं नीमा के सदस्य उपस्थित रहे ।

Translate »