गो अभ्यारण्य में बैठक के दौरान आनंद सभा के माध्यम से अल्पविराम गतिविधियों के बारे में की चर्चा
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर 6 दिसंबर 2020 रविवार को सुसनेर के सालरिया गोअभ्यारण्य में प्रशासन द्वारा आनंद सभा की बैठक का आयोजन किया गया। शासकीय सेवकों के पास यह अवसर है कि यदि वह स्वयं आनंदित है तो वहां दूसरों को भी आनंदित करने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है शासकीय विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के विचारों को और अधिक सकारात्मक किया जा सकता है अल्पविराम गतिविधि के माध्यम से यह बात रविवार को कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया में आनंद सभा की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यात्म विभाग के जिला सचिव ओपी विजयवर्गीय ने कही।बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अवधेश शर्मा कर रहे थे। आनंद सभा के दौरान जिले के आनंदम सहयोगी ऋषि तिवारी ने आनंद विभाग की प्रमुख गतिविधियां आनंद उत्सव नेकी की दीवार अल्पविराम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं जिले में आनंद विभाग की गतिविधियों के विस्तार में सहयोग की अपील की साथ ही तिवारी ने बताया की भविष्य में गौ अभ्यारण्य सालरिया में आनंद विभाग की विभिन्न गतिविधियां जिले के आनंदम सहयोगीयों के माध्यम से की जावेगी।
हम आपको बता दे कि इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली ने भी जीवन में आनंद का संचार किस प्रकार बढ़ाया जाए इस विषय पर अपने टिप्स दिए। तथा इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर एके शर्मा, अशफाक अली सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।