पुरषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। खंड शिक्षक निर्वाचन के प्रेक्षक बनाये गए IAS अजय कुमार सिंह का शनिवार सुबह शुभम हॉस्पिटल में निधन हो गया। अजय कुमार सिंह (48) को शुक्रवार की सुबह साढ़े 8 बजे अचानक सर्किट हॉउस में बेहोश होने के बाद शुभम हॉस्पिटल लाया गया था, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम जारी मेडिकल बुलिटेन में उनकी हालत चिंताजनक बताई थी।
IAS अजय कुमार की पत्नी और पूर्व गृह सचिव आईएएस नीना शर्मा आगरा खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन की प्रेक्षक बनायी गयी थी। पति की गम्भीर हालत के बाद शासन द्वारा उन्हें कन्नौज से हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी भेजा गया था।
पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे । उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal