समर जायसवाल-
दुद्धी / सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव के ख़ुर्शीटोला में एक युवक ज्ञान सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष पुत्र रामकिशुन गोंड ने किसी बात को लेकर घर मे रखे कीटनाशक (फिराडान ) का कल बृहस्पतिवार की रात्रि तकरीबन 8 बजे सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी यह सब देख परिजनों ने 108 नं एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां उसने रात्रि पौने 10 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| आज सुबह घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी पुलिस ने आज शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , आज शाम 4 बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत जरूरी कानूनी औपचारिता पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया। जिला पंचायत सदस्य बघाडू प्रतिनिधि हृदय नारायण गोंड ने बताया कि परिजनों ने आज शाम घर के पास से गुजरी लौवा नदी तट पर शव दाह संस्कार कर दिया|
उन्होंने बताया कि मृतक खेती किसानी मजदूरी का काम करता था,युवक के तीन बच्चे है जिसमे 2 लडकिया व 1 लड़का है| उधर घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal