-अनिल बेदाग़-
भूमि पेडनेकर अपनी अगली रिलीज दुर्गामती-द मिथ में करण कपाड़िया के साथ एक रोमँटिक गीत बरस बरस में नज़र आएँगी । यह गाना फिल्म में भूमि और करण के किरदार के बीच रोमांस की झलक दर्शाता है जो उनकी एक साथ पहली फिल्म को भी चिह्नित करता है । जहां दर्शकों को इस थ्रिलर फ़िल्म के ट्रेलर में उनके बीच प्यार की झलक दिखी, वहीं फिल्म का पहला गाना बरस बरस आज रिलीज कर दिया है ।
तनिष्क बागची द्वारा लिखित और रचित इस गाने को बी प्राक ने गाया है । संगीत की दुनिया के दो प्रसिद्ध सितारे , एक ने कई हिट गानो में अपनी आवाज़ की जादू से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है और तनिष्क जिन्होंने अपने विभिन्न हिट संगीत से दुनिया को अपनी धुन पे झूमने मजबूर कर हलचल पैदा कर दी है । गाने के लिए अतिरिक्त वोकल्स अल्तामाश फ़रीदी ने दिए हैं ।
अशोक जी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार (केप ओफ़ गुड फ़िल्म्स) और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) और विक्रम मल्होत्रा (अबुनदंटीया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal