
चोपन। स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने खूब उत्साह दिखाया और लगभग 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर वी 4 चोपन की टीम द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 70 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम ब्लाक प्रमुख बबली और प्रतिनिधि उष्मान अली ने फीता काटकर किया ततपश्चात उन्होंने ने सबसे पहले रक्तदान भी किया इस दौरान कहा कि रक्तदान महादान होता है हम अपने द्वारा दान किये रक्त से किसी की जिंदगी बचा सकते हैं रक्तदान से पूर्व किये गए जांचों से हमे अपने स्वस्थ या अश्वस्त होने का भी पता चल जाता है।सुबह से ही शिविर में रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस बारे में वी 4 चोपन की टीम से सुजीत राय ने बताया कि यह दूसरा रक्तदान शिविर है आज लगभग 70 यूनिट रक्त संग्रहण तक पहुंच गए हैं। उन्होंने इसे सफल बनाने में सहयोग करने वालों की सराहना की। इस मौके पर राशिद खान,विवेक यादव,ओमप्रकाश गुप्ता, मंसूर आलम,सत्यदेव पांडेय, कुशल सिंह,कंचन मौर्या,शाकिब खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal