
वाराणसी।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में आगामी शिक्षक एवं स्नातक, एमएलसी चुनाव से सम्बंधित चुनावी तैयारियों के अन्तर्गत पुलिस विभाग के कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।
पुलिस कर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जब तक पोलिंग का कार्य पूरा न हो जाय तब तक अपना स्थान नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने फार्स के जवानों को जिम्मेदारी से कोरोना से बचने के सुरक्षात्मक उपाय जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा हैण्ड सेनिटाइजेशन आदि का पालन खुद भी करेंगे और मतदाताओं को कभी करायेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दृढ़ता, निष्पक्षता और ईमानदारी से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान लोगों से ऐसा ही व्यवहार करें जैसे आप अपने लिये और अपने परिवार के साथ करते हैं।
नियमानुसार जो कार्रवाई चुनाव के दौरान निर्धारित है उसका पालन दृढ़ता से करायें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal