सोनभद्र।अबूझ हाल में लगी घर मे आग गृहस्थी के सामान सहित घर मे रखी नगदी हुआ जलकर खाक।

बहुअरा निवासी दुर्गावती यादव ( विधवा) के घर मे से सुबह 10 बजे तेज लपटें निकलनी शुरू हो गयी जिसे देखकर पड़ोसी दौड़ कर आये किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग उस समय समय लगी जब घर पर कोई आदमी नही था सिर्फ औरते ही घर पर थी घर की औरते भी ठंडी के मौसम में घर के दरवाजे की तरफ धूप ले रही थी। उसी समय घर के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गयी । दुर्गावती देवी के अनुसार इस आगजनी में विस्तर, कपड़ा , अनाज के साथ ही घर मे रखा नगदी भी जल कर खाक हो गया । घर मे आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हो पाई है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal