(म्योरपुर/पंकज सिंह)

अंतर्राष्टीय चिल्ड्र्न डे के अवसर पर एक धण्टे के लिये पावर एंजल प्रिया कौर को सौंपी गई थानेदारी इस दौरान प्रिया कौर ने कस्बा भर्मण दो चक्का मोटरसाइकिल चला रहे युवाओं को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक

कर थाने का निरीक्षण कर महिला हेल्प लाइन के बारे में बताया प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि बेटियां अब बोझ नही बल्कि लड़कों के बराबर कन्धे से कन्धा मिला कर चलने का समाज मे बराबर अधिकार है सरकार के निर्णय से बेटियों में जागरूकता आएगी इस दौरान एसआइ काशी सिंह कुशवाहा भरत यादव,लाल बहादुर मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal