लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार)

म्योरपुर ब्लाक के नौडीहा ग्राम सभा मे छठ महापर्व के अवसर पर संध्या के समय पहली दिन का ब्रत रखते हुए शाम को सूर्यास्त होने के समय रामजी तालाब पर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की,मौके पर छठ पूजा के समिति के अध्यक्ष रामबली सिंह पूर्व प्रधान ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ो लोगो ने छठ पूजा का व्रत रखा और छठ मईया से सभी को सुख सम्पति की बढ़ोतरी होने का आह्वाहन भी किया, साथ मे युवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि छठ का पर्व महापर्व के रूप में मनाई जाती है जो भक्त सच्चे मन से छठ का व्रत रखता है तो अवश्य ही उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और सभी व्रत धारण करने वाले माताओ और भाई बंधुओ को मंगल होने की कामना करते हुए सहृदय धन्यबाद दिया,तथा छठ कर रहे भक्तो को किसी प्रकार के परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसका भी जिम्मेदारी उठाया,मौके पर सैकड़ो लोग छठ कर रहे व अन्य संम्मानित कार्यकर्ता बंधु व अन्य ग्रामीण मौजूद रहते हुए छठ मैया की जयकारा लगाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal