ब्रेकिंग
सोनभद्र। 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन का करेंगे शिल्यान्यास
जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जलापूर्ति की कुल 3212.18 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
जिले के 1389 गांवो के 12 लाख 50 हजार से अधिक लोग लाभाविन्त होंगे
22 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे धंधरौल बांध के पास बेलाही गाँव मे आगमन होगा
बेलाही गांव में आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत 15 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे शिल्यान्यास
कार्यक्रम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परासी , बीजपुर , झीलो , पटवध के ग्रामीणों से करेंगे संवाद
ओवी वैन की व्यवस्था , ग्रामीणों को इकठ्ठा करने की व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन
जिले में यह परियोजनाएं है प्रस्तावित
गुरमुरा ग्राम पंचायत समूह पेयजल परियोजना व पनारी ग्राम पंचायत समूह पेयजल परियोजना 213 करोड़ रुपये की प्रस्तावित है
परासी पेयजल पाइप लाइन परियोजना की लागत 312.51 लाख रुपये
झीलो , बीजपुर 727.59 लाख रुपये , अमवार 206.72 लाख रुपये , नगवां , तेंदुआही 220.40 लाख रुपये , बेलाही 222.29 लाख रुपये , हर्रा , कदरा व नेवारी 261.99 लाख रूपये , केवथा 108.89 लाख रुपये , पटवध पाइप लाइन पेयजल परियोजना की लागत 938.63 लाख रुपये है
इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 3212.18 करोड़ रुपये है
उक्त जानकारी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मौखिक रूप से दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal