राजेंद्र जायसवाल
छत्तीसगढ़।नहाय खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की
विस् अध्यक्ष व कोरबा सांसद ने दी बधाईसूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत बुधवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होकर 21 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा सम्पन्न होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने छठ महापर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भागवान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं लोक आस्था से जुड़े ‘छठ पर्व’से हमें साधना, तप, त्याग, सदाचार,मन की पवित्रता, स्वच्छता बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है। विस् अध्यक्ष डॉ महंत व कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ने इस पर्व को भक्ति, बंधुत्व, सामाजिक समरसता और एकता के साथ मनाने का अनुरोध किया है साथ ही कहा कि लोक आस्था का यह महान छठ पर्व के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना है और छठी माई से अपने परिवार के साथ साथ देश व प्रदेश वासियो की खुशहाली व देश से कोरोना संक्रमण की मुक्ति की कामना करना है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal