’’

सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर इम्पलाइज ट्रस्ट के सी0पी0एफ0(पावर कार्पोरेशन) एवं जी0पी0एफ0(उत्पादन निगम) कार्मिक न्यासी (ट्रस्टी) का चुनाव आनलाइन प्लेटफार्म पर सम्पन्न कराया गया। जिसमें ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न संवर्ग में कर्मचारियो एवं अधिकारियो के विभिन्न प्रतिनिधियो को प्रत्याशी के रूप में नामित किया गया था। परन्तु राज्य विद्युत परिशद जूनियर इंजीनियर संगठन से इं0 जयप्रकाश एवं इं0 रामजनम यादव के उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के सी0पी0एफ0(पावर कार्पोरेशन) एवं जी0पी0एफ0(उत्पादन निगम) के कार्मिक न्यासी (ट्रस्टी) के रूप में भारी मतो से जीत हासिल की।
रा0वि0प0जू0 इंजीनियर संगठन ने भी अपने दोनो प्रत्याशियो की जीत को यर्थाथ करने हेतु प्रदेश स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इसी के क्रम में इं0 राम जनम यादव को जी0पी0एफ0(उत्पादन निगम) का कार्मिक न्यासी (ट्रस्टी) के पद पर विजय बनाने की कमान रा0वि0प0जू0 इंजीनियर संगठन अनपरा परियोजना के अध्यक्ष इं0 हरिशंकर चौधरी एवं सचिव इं0 सत्यम यादव द्वारा सम्भाली गई। इनके द्वारा सरल स्वभाव एवं अनपरा परियोजना में कार्यरत रहने के दौरान व्यक्तिगत स्वभाव के कारण लोकप्रिय रहे इं0 राम जनम यादव को भारी मतो से विजयी बनाने के लिए विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियो एवं अधिकारियों के मध्य आपसी सहमति एवं आपसी विश्वास बनाने हेतु प्रचार के दौरान व्यापक जनसम्पर्क एवं कड़ी मेहनत की गई। जिसके परिणामस्वरूप उक्त सफलता प्राप्त की जा सकी। दिनांक 11/11/2020 की देर शाम चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अवर अभियन्ता मनोरंजन गृह में एक ’सम्मान सभा’ का आयोजन किया गया। जहॉ स्वयं इं0 रामजनम यादव जी उपस्थित थे। उनके द्वारा अपनी जीत को एक-एक मतदाता की जीत बताया एवं अनपरा परियोजना के विभिन्न संवर्गो के लोगो द्वारा उनपर विश्वास करने हेतु, मुख्यतः रा0वि0प0जू0 इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव के प्रति अपना आभार प्रकट किया, धन्यवाद दिया। इस सभा में अनूप कुमार वर्मा, आषुतोश कुमार द्विवेदी, मनोज पाल, नित्यानंद सिंह, लोकपति तिवारी, नवीन चावला, सचिन कनौजिया, सुभाश, आवेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार राय, मानवेन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह यादव, मोहित यादव, सुरेश सिंह, विकास जैसवाल, इन्द्र कुमार, मनोज सिंह सहित अपनरा परियोजना के विभिन्न संवर्गो के संगठन के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal