
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खनिज संसाधन विभाग में संयुक्त संचालक अनुराग दीवान की पुत्री ऐश्वर्या दीवान ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल जज भर्ती परीक्षा में सफलता अर्जित की है।
39 पदों के लिए आयोजित परीक्षा की अंतिम चयन सूची में ऐश्वर्या दीवान 26 वर्ष ने भी तीसरे रैंक में जगह बनाई है। ऐश्वर्या दीवान को मुख्य परीक्षा में 100 में 80 अंक और इंटरव्यू में 15 में 11 अंक प्राप्त हुए हैं। पहले ही प्रयास में मिली सफलता के बारे में वे बतातीं हैं कि ये उनका पहला प्रयास था। वर्ष 2017 में स्नातक होने उपरांत सिविल जज परीक्षा की तैयारी शुरू की। इस बीच बायो डायवर्सिटी बोर्ड में लीगल एडवाइजर के तौर पर काम भी शुरू कर दिया। काम के साथ परीक्षा की तैयारी में प्री-एग्जाम में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दिया। मेन्स की तैयारी में सिविल और क्रिमिनल जजमेंट पर फोकस किया। तनावमुक्त रहने के लिए पेंटिंग और आर्ट एण्ड क्राफ्ट भी करती रही। ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की निरंतर प्रेरणा को दिया है। अनुराग दीवान पूर्व के वर्षों में कोरबा जिले में खनिज अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal