सोनभद्र।जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्रामसभा लोहरा में “अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट” के तत्वावधान में 15 दिवसीय निशुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजु मौर्या पत्नी बृजेश कुमार सिंह और सरिता कुशवाहा पत्नी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। देवो महेश पॉलिटेक्निक कॉलेज सुकृत के प्रबंधक मनीष कुमार मौर्य के द्वारा फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव- राज कमल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार मौर्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अतुल कुमार मौर्य, जिला सचिव- बृजेश कुमार सिंह, जिला संरक्षक- डॉक्टर रविशंकर सिंह( प्रबंधक काशी आई टी आई सुकृत ), जिला उप सचिव- रविंद्र कुमार मौर्य, कमलेश पाण्डेय( रिपोर्टर तेजस्वी न्यूज़), राकेश मौर्य ( डायरेक्टर अंशिका स्कील प्रा० लि० वाराणसी), आशिष मौर्य ( डायरेक्टर नवोदय इंस्टीट्यूट वाराणसी), संतोष कुमार मौर्य (L-1 faculty), अनिता पटेल, डॉ अनुराधा पटेल, अनिल कुशवाहा, जय प्रकाश सिंह, निशांत, अक्षांश शाक्य, पवन, अविनेश, आयुष शाक्य, अक्षांस शाक्य, अंकूर शाक्य, तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।