सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के महिला थाना में बने
महिला हेल्प डेस्क का शनिवार को सिटी सीओ ने किया निरीक्षण और संबंधित प्रभारियों को फाइलों के रखरखाव व मामलों संबंधित दिए दिशा निर्देश

सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क रावटसगंज सर्किल में हाय उनका निरीक्षण कर उनके कार्यो व फाइलों सहित साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया इस दौरान वहां तैनात सभी प्रभारी व हमराही ओं को कड़े दिशा निर्देशित किया गया कि अगर किसी भी फरियादियों के साथ गलत तरीके से बर्ताव किया गया तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही जितने भी मामले आते हैं ज्यादातर मामलों का निस्तारण आप लोगों द्वारा किया जाए मामले गंभीर व संगीन हो तो संबंधित थाना प्रभारी से मिलकर उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराएं किसी भी प्रकार की लापरवाही आप लोगों द्वारा मिली तो बख्शा नहीं जाएगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि महिला थाना मैं निरीक्षण के दौरान महिला थाना प्रभारी संतु सरोज ने बताया कि 12 मामले आए थे जिन को आपसी समझौता के तौर पर निस्तारित कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal