
अनपरा/सोनभद्र बारावफात को लेकर रेनुसगार चौकी परिसर मे मुस्लिम समुदाय के साथ हुइ बैठक।रेनुसागर चौकी परिसर मे क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता मे बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक मे उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बारावफात पर होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दी और पूरी रूपरेखा तय की गइ। विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि सभी कार्य्रकम कोविड नियमो को पालन करते हुये किये जायेंगे।निर्धारित लोगो से अधिक लोग किसी भी कीमत पर कार्यक्रम या जुलूस मे नही रहेंगे।अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह और रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने कहा कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की जिम्मेदारी सभी की होगी।आप सबकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है इसलिये नियमो का पालन करते हुये ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।कार्यक्रम मे किसी भी प्रकार की भीड़ या नियमो का पालन न करने पर पुलिस कारवाई के लिये विवश होगी।इस अवसर पे प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal