
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : द्वापर प्रमोटर्स के निदेशक ,फ़िल्म और टीवी जगत के पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला और उनके बड़े भाई निर्देशक मनस्वी झुनझुनवाला की मां प्रेमलता झुनझुनवाला का 70 साल की उम्र में मुंबई में उनके आवास पर कैंसर से निधन होने पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। वह अपने पति राधेश्याम झुनझुनवाला और दो बच्चों के परिवार को छोड़कर चली गई हैं। प्रेमलता पिछले दो साल से कैंसर का इलाज करा रही थी। प्रेमलता का अंतिम संस्कार मलाड पश्चिम के मारवे रोड स्थित हिंदू समशान भूमि में किया गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें बैकुंठ में भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिले।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal