
सोनभद्र।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम में विद्यालय की गत वर्ष की 12वीं टॉपर अनघा पटेरी ने 696 अंकों के साथ 122वीं रैंक प्राप्त प्राप्त करके विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया। अनघा की माँ भी विद्यालय की ही शिक्षिका रही हैं। विद्यालय के कई छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित करके गौरव बढ़ाया। 500 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में आदित्य तिवारी, अपेक्षा ठाकुर, छात्रा सुष्मिता पात्रा, मेधाश्री, अभिनव साहू, प्रियांशू, नोधी गोस्वामी एवं आँचल ने सफलता प्राप्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सदैव इसी प्रकार विद्यालय व परिवार की गरिमा को बढ़ाते रहें तथा राष्ट्र के विकास में निरंतर योगदान देते रहें। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को भी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इस महामारी में छात्रों का यह अनूठा प्रदर्शन विद्यालय के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal