समर जायसवाल-

दुद्धी सोनभद्र कोर्ट परिसर में “जिला बनाओ विकास करोओ संघर्ष मोर्चा” ने दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अरूणोदय जौहरी के माता जी का कल सायं काल निधन की सूचना पर आज प्रातः 11 बजे दुद्धी एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शोकसभा 2 मिनट का किया गया और मृत आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ता गणों ने प्रार्थना की।दोपहर 1:00 बजे दुद्धी जिला बनाओ विकास कराओ को लेकर आज मौन प्रदर्शन अधिवक्ताओं द्वारा किया गया ।
ज्ञात कराना है, कि दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गणों द्वारा भी जिला का संघात्मक और प्रशासनिक उत्थान के लिए जिला का पुरजोर समर्थन की वकालत किया है। हर जनहित के इस मुद्दे को दिन प्रतिदिन नया आयाम जुड़ता जा रहा है जिससे लोगों के द्वारा प्रदर्शन विज्ञप्ति पत्राचार आदि के माध्यम से जिले की मांग जोर पकड़ रही है, जिसे पार्टी हित में जिला की घोषणा किया जाना संगठन और आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता के हित में होगा। आज प्रदर्शन में दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट , दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कुलभूषण पांडेय, रामपाल जौहरी ,प्रेमचन्द यादव , दिनेश कुमार एडवोकेट राहुल कुमार अग्रहरी राकेश कुमार अग्रहरी आशीष कुमार गुप्ता,सत्यनारायण गुप्ता,विनोद कुमार वर्मा ,सरवर खां,पीयूष कुमार एडवोकेट,महेश कुमार एडवोकेट ,राजेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी ,अमरावती देवी ,जोखू सिंह आदि लोग शामिल रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal