
अनिल बेदाग-
मुंबई: दिल्ली और खासतौर पर पंजाबी शादियों पर बनी रोमांटिक कॉमिडी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे बिजनस की गारंटी माना जाता है। ऐसे में अब एक और दिल्ली की पंजाबी लव स्टोरी के तौर पर पेश की गई है फिल्म ‘गिनी वेड्स सनी’। यह फिल्म साल 2007 में आई हॉलिवुड फिल्म ‘Because I Said So’ का देसी वर्जन है। इस फ़िल्म का गीत फूंक फूंक के पीना रे श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छा गया है जिसे लिखा है गीतकार संदीप ग़ौर ने और संगीतकार हैं गौरव चटर्जी। फ़िल्म की नायिका यामी गौतम ने खुद गीत की तारीफ करते हुए कहा है कि ऐसे गीत किस्मतवालों के हिस्से में आते हैं और मैं खुशनसीब हूँ कि निर्देशक पुनीत खन्ना जी ने म्यूजिक से जुड़ी इस जोड़ी का श्रोताओं से परिचय करवाया और उनकी टीम द्वारा तैयार किया ये गीत मेरे हिस्से में आया।दर्शकों को धन्यवाद कहते हुए यामी गौतम ने ट्वीट किया, “इतना प्यार “गिन्नी वेड्स सनी” के ऊपर दिखाने के लिए मेरे दर्शकों को एक बड़ा वाला थैंक्यू। हमारी मेहनत आपके सपोर्ट के बिना कुछ नहीं है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal