समर जायसवाल-

घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरकेश्वर मंदिर रपटा पुलिया मंदिर के पास की।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरकेश्वर मंदिर के पास रपटा के नीचे सड़क से उतरी नदी में मिला मारुति सुजुकी कार। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू 15 पुत्र संतोष दास पता बिडर नदी के ऊपर लग भग 10 बजे बिडर की ओर से दुद्धी की ओर जा रहा था। तभी गाड़ी अनियंत्रित हो मारुति सुजुकी कार नं (UP 70 P1101) पुलिया के नीचे उतर गई । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दीया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal