सोनभद्र। पतंजलि परिवार सोनभद्र द्वारा आयोजित सहयोग प्रशिक्षण शिविर जनपद सोनभद्र को योगमय बनाने का संकल्प, सबको योग सिखाना है, सब को निरोग बनाना है के नारों के साथ मारवाड़ी धर्मशाला स्थित राबर्ट्सगंज सोनभद्र में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज 21वें दिन के प्रशिक्षण का शुभारंभ भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक /मुख्य शिक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज के शिविर में प्रशिक्षण कराते हुए योगी श्री सुरेंद्र नाथ तिवारी जी द्वारा बतलाया गया कि योगी बनो, निरोगी बनो,उपयोगी बनो ,सहयोगी बनो यह शरीर पान के पत्ते की तरह है इसे जितना फेरते रहेंगे, उतना ही स्वस्थ रहेंगे, आप सभी अपने को योगमय बनाते हुए दूसरों को भी योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें ताकि वे लोग भी योग के माध्यम से अपने आप को स्वस्थ व प्रसन्न रख सकें,

आप लोग प्रतिदिन समय निकालकर योग शिविर में अवश्य आवे तथा प्रशिक्षण में भी भाग लेवे, प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश जी ,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार जी योग शिविर संचालक मोहर देव जी समेत तमाम योग साधकों में प्रमुख रूप से चंद्र बहादुर, रोहित सोनी ,अनुराग ,दीपक बंटी अंकुर जय,मुकेश , संतोष , तेज नारायण,राजन ,हेमेंद्र ,सुबोध ,विरेंदर, राजेश ,विनोद सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal