सोनभद्र।आज 9 अक्टूबर 2020 को प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र व अटेवा सोनभद्र के द्वारा जनपद सोनभद्र में 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जनपद सोनभद्र एक महत्वाकांक्षी जनपद है तथा इसके सार्वभौमिक विकास के लिए सरकार की तरफ से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। सार्वभौमिक विकास की कड़ी में जनपद सोनभद्र में शिक्षा के क्षेत्र में विकास होना अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने आगे कहा कि जनपद सोनभद्र में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद काफी संख्या में रिक्त हैं जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है इसलिए प्राथमिक विद्यालयों में 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सहायक अध्यापकों की पदोन्नति अवश्य होनी चाहिए। अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि जनपद सोनभद्र में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में कार्य कर रहे अध्यापक ही बिना अनुज पदोन्नति किए हुए प्रधानाध्यापक का दायित्व निभा रहे हैं जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। सरकार का यह नियम भी है कि शिक्षकों के 5 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने यह आश्वासन दिया की जल्द ही 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी जिससे प्राथमिक विद्यालयों वह उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसके द्वारा शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह गुंजन, अटेवा अटेवा के मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव, ददन प्रसाद, अनिल सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal