सोनभद्र।सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा नहर पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सुबह लगभग 10:11 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जबरजस्त टक्कर। मौके पर पहुंचे पुलिस हादसे में कुल 5 लोग घायल हुए हैं मामूली घायलों को एम्बुलेंस की मदद से रावर्ट्सगंज लोढी जिला अस्पताल भेजा गया।

इस हादसे में बाइक सवार शिवधर, और आशिष s/o माधो [ गौरही ] जो बाइक चला रहा था गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है डा ने बताया पसली की हड्डी टूटी हई है जिसको इलाज हेतु वाराणसी भेजा गया । और कार चालक सोहन s/o लालचंद और उसके साथ प्रदीप जायसवाल, और गोलू जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रावर्ट्सगंज लोढी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। इस दौरान कार से अरविंद कुमार मौर्य के घर टकराई जिसमें मकान पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal