सोनभद्र।पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर मारवाड़ी धर्मशाला बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे रावटसगंज सोनभद्र के योग अभ्यर्थियों /योग साधकों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु पेशे से शिक्षक शशि भूषण तिवारी जी द्वारा ब्लड- प्रेशर (जांच मशीन )दिया गया तथा अपनी बिटिया कुमारी आस्था त्रिपाठी को पतंजलि परिवार सोनभद्र का सदस्य भी बनवाये,
आज योग शिविर के 15 वे दिन वरिष्ठ योग शिक्षक श्री सुनील श्रीवास्तव जी द्वारा योगाभ्यास करा कर उससे होने वाले लाभ के बारे में बतलाया गया,

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री श्री सुनील कुमार चौबे उपस्थित रहे|
पेशे से शिक्षक शशि भूषण तिवारी जी द्वारा कहा गया कि मैं आज योग के द्वारा ही पूर्णतया स्वस्थ हूं मैं नियमित योगाभ्यास भी करता हूं तथा घर में परिवार व बच्चों को भी योग सिखाता हूं , आप सभी नगरवासियों से नियमित योग करने के लिए आग्रह भी करता हूं|
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal