
*नए कृषि कानून को लेकर महिला एवं बाल विकास वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा
*विरोध करने वाले लोग किसानों की प्रगति में अपनी प्रगति नहीं देख पा रहे
*केंद्रीय मंत्री वाराणसी में किसानों से भी हुई रूबरू*
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण और वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि 70 साल के इतिहास में पहली बार किसान को सही मायने में माननीय प्रधानमंत्री ने आजादी दिलाई है। वाराणसी में शनिवार को उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों ने इस कानून का विरोध कर निंदनीय और अशोभनीय कार्य किया है। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान किसानों से नए कानून को लेकर चर्चा भी की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का किसान देश के किसी भी राज्य या हिस्से में किसी व्यक्ति अथवा संगठन को अब अपनी उपज बेच सकता है। किसान की फसल खरीदने वालों को 3 दिन के अंदर फसल का भुगतान करना पड़ेगा। किसान अपनी फसल को बेचने का मूल्य स्वयं निर्धारित करेगा। नया कानून बिल बिचौलियों की बेड़ियों को तोड़ देगा। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि में 10 करोड़ किसानों के खाते में 90 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी जा चुकी है। मत्स्य संपदा योजना के लिए ₹30 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया। हाथरस घटना पर उन्होंने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से बात हुई है। एसआईटी की रिपोर्ट आने पर मुख्यमंत्री दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद निर्भया फंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक राज्य सरकारों को 9000 करोड़ रूपया दिया गया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal