ब्रेकिंग
सोनभद्र । हाथरस की घटना पर योगी सरकार को दोषी ठहराया
पीड़ित परिवार का नार्कोटेस्ट का आदेश देकर अपना माखौल उड़ा रही है

न्यायालय के आदेश पर ही किसी का नार्कोटेस्ट हो सकता है
योगी जी गोरखपुर का मठ चला सकते है सरकार नही चला सकते है
आम आदमी पार्टी की मांग है कि योगी जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
काला कानून कृषि बिल का विरोध आम आदमी पार्टी करती है
राज्यसभा में अल्प मत में होने के बावजूद सरकार कृषि बिल पास करती है जो गलत है
राम राज्य में भी अवैध खनन जारी है
नार्कोटेस्ट परिवार का नही डीएम का होना चाहिए
योगी जी से सरकार नही चल रही है वह मठ चलाये
सुशांत सिंह और कंगना रानौत की राजनीति बीजेपी करती है
कंगना रानौत को ऐसी सुरक्षा व्यवस्था दी गई जैसे किसी राज्य की मुख्यमंत्री हो
मूर्खो का कोई गांव देश नही होता वह लोकभवन में बैठते है
सिटिंग सुप्रीम कोर्ट के जज की देख रेख में जांच होनी चाहिए
सीबीआई की जांच सुप्रीम कोर्ट की देख रेख में होगा तो जांच विश्वसनीय होगी
यूपी के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत का चुनाव पार्टी लड़ेगी
5 घण्टे देरी से सोनभद्र पहुचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal