(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डडीहरा में शुक्रवार को दोपहर बाद बाउली में नहाते समय किशोर की पैर डूब जाने से मौत हो गयी साथ मे नहाते बच्चो ने परिजनों को तत्काल सूचना दिया जब तक परिजन गहरे पानी से निकाल पाते किशोर की मौत हो चुकी थी मौत की सूचना ग्राम प्रधान मेवा लाल द्वारा म्योरपुर थाने को सूचना दिया गया सूचना पर पहुचे एस.आई मिट्टू प्रसाद राजभर से शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया श्री राजभर ने बताया कि मृतक का नाम सुभाष पुत्र बुधई यादव 14 वर्ष है पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal