सोनभद्र।आज 22 सितंबर 2020 को चतरा ब्लॉक सोनभद्र के सभागार में महिला कल्याण विभाग के तहत महिला शक्ति केंद्र योजना के तहत चयनित महिला वॉलिंटियर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आरंभ।
बी डी ओ निरंकार मिश्र व जिला प्रोबेशन अधिकारी के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही चतरा ब्लॉक की चयनित महिला वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया कि आज महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है तथा सरकार द्वारा महिला परक जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनसे पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने की आवश्यकता है यह महिला वॉलिंटियर्स सरकार तथा समाज के बीच कड़ी की काम करेंगी जो सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक क्रियान्वित करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएेंगी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुये योजनाओं के बारे में आम जनता को कैसे लाभान्वित किया जायेगा वालेंटियर्स को बताया गया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने महिला वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ए चयनित महिला वालेन्टियर्स को सरकार व समाज के बीच कड़ी के रूप में काम करना है महिला परक योजनाओं के बारे में ग्रामीण स्तर पर कार्य करेंगे तथा इन्हें जो प्रशिक्षण के रूप में बताया जाएगा उसे धरातल पर मूर्त रूप देने में इनकी महत्ता भूमिका होगी घरेलू हिंसा अधिनियम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टॉप सेंटर 181 महिला हेल्पलाइन निराश्रित महिला पेंशन विधवा पुत्री शादी अनुदान दहेज हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अनुदान कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक सुश्री साधना मिश्रा एवं सीमा द्विवेदी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही महिला वोलेंटियर्स को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया महिला सशक्तिकण के बारे में बताया एवं उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया महिलाओं को स्वावलंबी होने के लिए प्रेरित किया प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही महिला वालेंटियर्स ने प्रशिक्षण को बहुत महत्वपूर्ण बताया। प्रशिक्षण में महिला कल्याण अधिकारी नीतू सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई से रोमी पाठक,शेषमणि दुबे,ममता फाउंडेशन से प्रत्यक्ष पांडेय ,पुलिस विभाग, आपूर्ति विभाग व ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे ।।