कार्य प्रगति एवं आ रहीं अड़चनों पर की वार्तागवर्मेन्ट ग्रांट की भूमि के मसले पर जिलाधिकारी से वार्ता की बात कही(म्योरपुर/पंकज सिंह)9956353560म्योरपुर ग्राम पंचायत में स्थित हवाईपट्टी के विस्तारीकरण कार्य का ओबरा विधायक संजीव गोड़ ने शुक्रवार को साय निरीक्षण कर कार्य प्रगति पर एअरपोर्ट अथारिटि के अभियंता से जानकारी ली तथा कार्य मे आ रही अड़चनों को जाना ।विधायक ने हवाईपट्टी पहुँच रनवे चहार दिवारी टर्मिनल भवन निर्माण कार्यो को देखा तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह हवाईपट्टी मुख्य मंत्री जी का प्राथमिकता वाले कार्यो में शामिल है स्वम् मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा कर रहे है प्रदेश सरकार का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकें विधायक को एयरपोर्ट अथारिटि के अभियंताने बताया कि कार्य प्रारम्भिक चरण में है वह विभाग द्वारा हमे अभी भूमि सौपी गयी है जिस कारण चहार दिवारी का कार्य अधूरा है रनवे जिसकी लम्बाई 1915 मीटर होगी का कार्य शीध्र ही शुरू हो जाएगा टर्मिनल भवन का नीव स्तर तक कार्य पूर्ण होने वाला है मेंन पावर की कमी तथा भूमि हस्तांतरण के कारण कुछ विलम्ब हो रहा है जिसे शीध्र ही दूर किया जाएगा इसदौरान विधायक ने चन्द्रभान नगर के ग्रामीणों की समस्या को गवर्मेन्ट ग्रांट की भूमि को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता कर उनकी मौजूदा भूमि के बराबर भूमि एवं परिवार के गुजारे भर के लिये आवास की मांग करेंगे इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़,अनु.ज.जिलाध्यक्ष राम दुलारे गोड़,पूर्व भाजमुयो जिला मंत्री गणेश कुमार जायसवाल,मोहन कुशवाहा,अमित रावत आईटी विभाग मौजूद रहे।