भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी नहीं मिल पा रहा है मनरेगा के मजदूरों को पैसा।
बहरिया प्रयागराज
बहरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सातनपुर में मनरेगा मजदूरों का पैसा नहीं मिल पा रहा है जिससे मजदूर परेशान होकर B.D.Oबहरिया को शिकायती पत्र तो कई बार दे चुके लेकिन बी डी ओ बहरिया द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है B.D.O बहरिया से बात करने पर कहा गया कि आप सब लोगो का पैसा इंजीनियर राम कुमार गुप्ता के द्वारा 1 सप्ताह में मिल जाएगा लेकिन मजदूरों का पैसा अभी तक नहीं मिला जिससे मजदूर परेशान होकर मीडिया कर्मचारी से बात किये तो पता चला कि राम कुमार गुप्ता टी ए और सुभाष चंद पटेल दोनों लोगों ने मिलकर काफी पैसे का घोटाला किया है।

वही मजदूरों का कहना है इंजीनियर राम कुमार गुप्ता सभी मजदूरों से ₹1000 रुपए मांग करते हैं और कहते हैं कि अगर तुम ₹1000 रुपया नहीं दोगे तो हम तुम्हारा पैसा खाते में नहीं भेजेंगे तुम लोगों को जहां शिकायत करना है वहा कर लो मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता और मजदूरों का कहना है कि हम लोग 75 दिन मनरेगा में काम किया है और 40 से 50 दिन का पैसा ही मिला है सभी मजदूरों ने लिखित प्रार्थना पत्र के अनुसार शिकायत किया है जिनका नाम संतोष कुमार बचई राम राम आधार रामबाबू गीता देवी मूलचंद विजय कुमार आदि है सभी मजदूर इंजीनियर रामकुमार गुप्ता से परेशान होकर जांच की मांग करते हुऐ राम कुमार के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए और गरीब मजदूरों का पैसा दिलवाने की मांग की है
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					