एडीओ पंचायत सैदाबाद का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा वायरल
हंडिया /प्रयागराज
हंडिया क्षेत्र के विकास खण्ड सैदाबाद में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी मणिकांत का रिश्वत लेते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर इस वीडियो की सत्यता की जांच की गई तो पता चला कि यह जो पैसे पंचायत द्वारा लिए गए हैं।
यह ग्राम प्रधानों से लिए गए हैं वहीं सूत्रों की माने तो सभी प्रधानों से 3 परसेंट जिले के अधिकारियों के नाम से सहायक विकास अधिकारी सैदाबाद मणिकांत उपाध्याय द्वारा लिया जाता है।वही सहायक विकास अधिकारी मणिकांत द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस पैसे में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है। केवल हमने लिया है। यह उच्च अधिकारियों तक जाएगा।अब हम पैसे नहीं लेंगे अब सीधा प्रधानों से कह देंगे कि जाकर उच्च अधिकारियों से मिलकर वहां पैसे दे। दूसरे वीडियो में सहायक विकास अधिकारी मणिकांत ने अंजना के वर्तमान प्रधान से कहा कि तुम्हारा 2,10000 का स्टीमेट है।उसमें से तुम्हारा 3 परसेंट की दर से.7000 रुपये बनता है। जो तुम्हें देना पड़ेगा।जबकि ग्राम प्रधान द्वारा ₹4000 दिया गया लेकिन एडीओ पंचायत ने लेने से इंकार कर दिया। कहा कि 7000 की पूरी रकम मुझे चाहिए नहीं तो मैं नहीं लूंगा। क्योंकि यह ऊपर तक अधिकारियों के पास जाएगा जो की वीडियो में साफ तौर से देखा और सुना जा रहा है।