प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-थाना उतराव क्षेत्र के महुआ कोठी गांव में गए अधिवक्ता मोहम्मद वाहिद सिद्दीकी अपने मुवक्किल सामिना बेगम के यहा मुकदमे की बात चीत कर रहे थे तभी पडोस के दबंगों लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया मुवक्किल समीना वेगम के घर के लोग व गाव वाले अधिवक्ता की जान बचयी इतना ही नहीं दबंगों ने अधिवक्ता की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया योगी सरकार में अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे है तो आम व्यक्ति क्या हाल होगा वही अधिवक्ता मोहम्मद वाहिद सिद्दीकी ने बताया मैं जब घर जाने के लिए बाइक निकाला तो फिर से जानलेवा हमला करने लगे अधिवक्ता की जान लेने पर उतारू हो गए दबंग लोग अधिवक्ता ने मौके पर 112 पीआरबी को कॉल किया फिर अधिवक्ता की जान बच्ची हैरानी की बात तब हुई जब अधिवक्ता थाना उतराव में दबगो के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया मगर उतराव पुलिस ठंडे बस्ते में डाल दी अभी तक दबंगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ पुलिस के इस कार्यशैली से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal